Lifetime Achievement Award:
धनबाद। असम के डिब्रूगढ़ में 11-12 अक्टूबर को आयोजित ईस्टर्न इंडिया जोनल ऑप्थलमोलॉजिकल कांग्रेस (EIZOC) के वार्षिक सम्मेलन में धनबाद के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ और आइएमए अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ गुप्ता जोड़ाफाटक स्थित नवज्योति नेत्रालय के मुख्य चिकित्सक हैं।
सम्मेलन में देशभर और पूर्वी भारत के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञों ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान, तकनीकी विकास और उपचार पद्धतियों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ गुप्ता के दीर्घकालिक योगदान और समाजसेवा के प्रति समर्पण को विशेष सराहना मिली।
डॉ गुप्ता ने कहा
डॉ गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि धनबाद और झारखंड की चिकित्सा बिरादरी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि वे आगे भी नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में जनकल्याण हेतु अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।डॉ बीएन गुप्ता का परिवार भी नेत्र चिकित्सा से जुड़ा हुआ है। उनकी पत्नी डॉ मंजुबाला और पुत्र डॉ अंकित नवज्योति नेत्रालय, धनबाद में सक्रिय हैं, जबकि पुत्री डॉ ऋचा और दामाद डॉ अभिषेक दिल्ली के रोहिणी स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। यह सम्मान उनके पूरे परिवार और क्षेत्रीय चिकित्सा समुदाय के लिए प्रेरणास्त्रोत बना।
इसे भी पढ़ें
Workers protest: धनबाद: 13 दिनों के बकाये वेतन को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन