Dhanbad and Hazaribagh DC:
रांची। झारखंड सरकार ने धनबाद के डीसी आदित्य रंजन और हजारीबाग के डीसी शशि रंजन सिंह को जिले के बंदोवस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वहां दो अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है। पर्यावरण विभाग के उप सचिव अमर कुमार सिंह को उत्पाद विभाग में उप सचिव एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अवर सचिव सिकंदर राय को उत्पाद विभाग में ही इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
नई शराब नीति लागू करने के लिए अफसरों की जरूरत थीः
बता दें कि उत्पाद विभाग को अभी राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू करना है। इसके अलावा पूर्व के दुकानों का ऑडिट होने के बाद हस्तांतरण और नये दुकानों को संचालित करने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेवारी है। इसलिए वहां अधिकारियों की आवश्यकता है।
इन्हें भी मिला अतिरिक्त प्रभारः
उधर महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभाग के अपर सचिव अभय नंदन अंबष्ट को पोषण मिशन के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh DC-SP: हजारीबाग के डीसी-एसपी ने सिद्धो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि