धनबाद। सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा छह व 12 नंबर में आग और गैस रिसाव से तीन हजार की आबादी दहशत में है।
बांसजोड़ा छह नंबर बंद खदान से बुधवार की रात अचानक भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा। धुआं दूर से ही दिखाई पड़ रहा है।
इधर, जानकारी मिलने के बाद सेफ्टी विभाग ने पिट के करीब लोगों को जाने से रोक दिया है। जब यहां रह रहे लोगों को इसकी जानकारी हुई तो लोग दहशत में आ गए।
हालांकि बांसजोड़ा प्रबंधन का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। भारी बारिश की वजह से खदान से स्टीम निकल रहा है।
कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा। मालूम हो कि पहले से ही खदान के पश्चिमी छोर पर 600 मीटर की परिधि में आग धधक रही है।
उससे कार्बन मोनोक्साइड गैस का रिसाव हो रहा है। खदान से धुआं निकलने से छह नंबर, बारह नंबर व रेलवे लाइन के किनारे रहने वाली तीन हजार की आबादी भयभीत है।
लोगों को लगने लगा है कि तीन साल से जो आग बाहर धधक रही है, वह अब अंदर में भी फैल चुकी है। यह आग कभी समाप्त नहीं होगी।
दरअसल 600 फीट के दायरे में फैली आग पर प्रबंधन की ओर से मिट्टी फिलिंग की जा रही है। जिससे आसपास रहनेवाले लोगों को राहत पहुंच सके, लेकिन खदान के मुहाने से निकल रहे धुआं से लोग काफी डरे हुए हैं।
बांसजोड़ा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके सिंह के अनुसार किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह स्टीम है। दस नंबर सिम में आग है।
बारिश की वजह से पानी सिम की आग में चला गया है। यह खुद ही खत्म हो जाएगा। बहरहाल प्रबंधन कुछ भी कहे, लोग दहशत में हैं और अपना सामान बांध रहे हैं, ताकि किसी सुरक्षित जगह पर शरण ले सकें।
इसे भी पढ़ें
बुढ़मू में उग्रवादियों का तांडव, कई वाहनों को किया आग के हवाले