Rise and Fall:
मुंबई, एजेंसियां। डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा हाल ही में अपने नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के प्रोमो को लेकर चर्चा में हैं। प्रोमो में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल के साथ जोड़कर देख रहे हैं। धनश्री कहती हैं, “क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है, इंटरव्यू लेने वालों की लाइन पहले से लगी है। और वैसे भी, पेंटहाउस के सारे स्पोर्ट्स चैनल्स मैंने बंद कर दिए हैं।” फैंस का मानना है कि ‘स्पोर्ट्स चैनल्स’ वाला तंज चहल की तरफ इशारा कर रहा है।
धनश्री और चहल:
धनश्री और चहल की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 में तलाक हो गया। तलाक के दौरान धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में दिए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और ‘गोल्ड डिगर’ जैसे आरोप लगाए गए।
राइज एंड फॉल:
शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री के अलावा कई सेलिब्रिटी नजर आएंगे। इसे ‘शार्क टैंक इंडिया’ के अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में प्रतिभागियों को पेंटहाउस और बेसमेंट जैसी दो अलग दुनियाओं में बांटा गया है। धनश्री का किरदार शो में शुरू से ही हाइलाइट हो रहा है, और इस नए प्रोमो के बाद उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर फिर से ताबड़तोड़ हो गई है।फैंस इस प्रोमो को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Do You Wanna Partner: करण जौहर ने की नई सीरीज की घोषणा, तमन्ना और डायना पेंटी निभाएंगी प्रमुख भूमिका