रांची : रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 100 करोड़ की लागत से विकास का काम कराया जा रहा है। एयरपोर्ट के अंदर पहले तले का विस्तारीकरण किया जा रहा है ताकि 500 से 600 लोग आराम से बैठ सकें, वही लाइब्रेरी की व्यवस्था, यात्री के लिए कैंटीन की व्यवस्था सहित कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।रविवार को ये बातें सांसद संजय सेठ ने कहीं।
वे रांची एयरपोर्ट पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा की विमानपतन सलाहकार समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। श्री सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्टूडेंट के लिए फ्लाइट में 25 किलो तक लगेज ले जाने में छूट दी है। इसके लिए उन्हें सिर्फ कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा एक और व्यवस्था की गई है जिन यात्री का फ्लाइट अगर किसी कारण बस छूट जाता है तो अब पैसे नहीं काटेंगे।
उस कंपनी के फ्लाइट से उसे दोबारा उसे गंतव्य स्थान तक भेजने का प्रावधान किया गया है इसमें कुछ नॉर्मल चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गाड़ी से जाम लग जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में रखते हुए पुराने टर्मिनल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है इसका विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
जल्द ही पार्किंग में जो असुविधा होती थी उससे अब लोगों को निजात मिल पाएगा साथ ही गर्मी और बरसात में यात्रियों के सुविधा के लिए एयरपोर्ट से पार्किंग स्थल तक कैनोपी का निर्माण किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस