झामुमो महासचिव बोले-किसी का भी पार्टी छोड़ना ठीक नहीं
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का पार्टी छोड़ना अच्छा नहीं होगा।
उन्होंने जामा विधायक सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीता सोरेन ने कुछ निश्चय करके त्याग पत्र दिया है तो फिर इस विषय में कुछ कहना ही नहीं है।
दुमका से लोकसभा का चुनाव कल्पना सोरेन या हेमंत सोरेन के लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी संतुलित करके चलती है।
हर समर्पित कार्यकर्ता पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। गुरुजी के निर्णय को सर्वमान्य मानते हुए दुमका लोकसभा के किसी भी उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा का हर कार्यकर्ता समर्पित होगा।
वहीं भाजपा प्रवक्ता के बयान सीता हुई लंका से आजाद पर उन्होंने कहा कि भगवान राम के रामेश्वरम पूजा के बारे में जानकारी है या नहीं।
उन्होंने कहा कि भगवान राम मां सीता के साथ पूजा रामेश्वरम में किए थे। जब रावण का विनाश अहंकार के कारण हुआ, तो हर अहंकारी का विनाश तय है।
इसे भी पढ़ें
पाइपलाईन से हुये सड़क पर गड्ढों को अविलंब रिस्टोर किया जाये: सचिव