नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर दूरसंचार, प्रौद्योगिकी एवं टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों में तेजी के दम पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढत दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के बाद 89.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 411.27 अंक उछलकर 74,059.89 पर पहुंच गया था।
इसे भी पढ़ें
अदालत ने झामुमो संपत्तियों को लेकर सीबीआई रिपोर्ट पर लोकपाल को 10 मई तक कदम उठाने से रोका