नीचे जाल रहने के कारण जान बची
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उनके साथ विधायक हिरामन खोसकर भी कूद पड़े।
हालांकि जाल लगे होने के कारण दोनों की जान बच गई। झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। नरहरी डिप्टी CM अजित पवार गुट के विधायक हैं। वे धनगर समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग का विरोध कर रहे हैं।
झिरवल ने कहा कि हम ST आरक्षण प्रभावित नहीं होने देंगे। धनगर समुदाय को महाराष्ट्र में फिलहाल OBC का दर्जा प्राप्त है।
क्या है पूरा मामला:
धनगर समुदाय को ST का दर्जा देने की मांग के खिलाफ झिरवल समेत कई आदिवासी विधायकों ने 4 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी।
झिरवल ने कहा था कि CM हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। एक घंटे के अंदर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
इसे भी पढ़ें
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा विधान भवन पहुंचीं, राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी