लोस चुनाव में दल विशेष के पक्ष में काम करने का लगा था आरोप
रांची। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल हटाए। आयोग ने राज्य सरकार से देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित करने के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है।
यह दूसरा मौका है, जब अजीत पीटर डुंगडुंग को निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य से हटाया है। इसके पहले लोकसभा चुनाव 2024 के समय एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप में अजीत को हटाया गया था। इस चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए जाने वाले देवघर एसपी दूसरे अधिकारी हैं।
हटाये जा चुके हैं रांची के डीसी भजंत्री भीः
इससे पहले आयोग ने रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। भजंत्री को हटाकर वरूण रंजन को रांची का डीसी बनाया गया है।
नए एसपी की नियुक्ति के लिए 3 अफसरों का पैनल मांगाः
अजीत पीटर डुंगडुंग के मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को कहा कि देवघर एसपी के लिए राज्य सरकार को पत्र चला गया है। तीन नामों के पैनल पर आयोग फैसला करेगा। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग गिरिडीह एसपी के खिलाफ भी जल्द ही कोई फैसला करेगा।
फरार आरोपी को दे दी थी प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमतिः
अजीत पीटर डुंगडुंग लोकसभा चुनाव के पूर्व भी देवघर के एसपी थे। तब निर्वाचन आयोग ने उन्हें हटाने का आदेश दिया था। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही वे फिर देवघर के एसपी बन गए।
विवाद तब उभरा जब गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने बिना गिरफ्तारी के एफआईआर कराने की अनुमति दे दी थी।
निशिकांत दुबे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने डुंगडुंग को हटा दिया था। इसी आधार पर फिर डुंगडुंग को हटाया गया है।
इसे भी पढ़ें
4 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गए [4 IPS Transfer Posting in Jharkhand]