नई दिल्ली,एजेंसियां: अभी गर्मी का मौसम चल रही है और भीषण गर्मी भी पड़ रही है।मानसुन का मौसम आया नहीं, लेकिन अभी से ही डेंगू अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।
मई में ही डेंगू के मामले पिछले साल की तुलना में अधिक दर्ज हो रहे हैं। बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तेज गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान से मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है।
इस वजह से केस बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में डेंगू के मामले और ज्यादा बढ़ने का खतरा बन रहा है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि डेंगू के मामले वैसे तो हर साल आते हैं, लेकिन इस बार बारिश के सीजन से पहले ही ज्यादा केस आ रहे हैं।
हालांकि अभी हल्के लक्षण वाले मरीज ही मिल रहे हैं, लेकिन जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं वह चिंता का कारण बन सकता है।
डेंगू का बुखार कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।लेकिन ये मौत का कारण भी बन सकता है।
डेंगू होने के लक्षण
अचानक तेज बुखार, 40°C तक
भयंकर सरदर्द
आंखों के पीछे दर्द
मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
जी मिचलाना
उल्टी करना
सूजन ग्रंथियां
त्वचा के लाल चकत्ते
हमेशा थकान रहना।
तो वहीं कुछ मामलों में डेंगू के कारण शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या भा काफी तेजी से कम होती है। जो मौत का एक कारण बन सकता है।
प्लेटलेट्स कम होने पर घबराएं नहीं
विशेषज्ञ बताते है कि अगर डेंगू के कुछ मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है। लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती है।
अगर प्लेटलेट्स 30 हजार से अधिक हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। डेंगू से खतरा तब होता है जब प्लेटलेट्स 20 हजार से भी नीचे हो जाती है।
ऐसे रखें अपना ध्यान
मच्छरदानी का उपयोग करें
ढीले कपड़े पहनें, जिससे आपके हाथ और पैर ढके रहें।
त्वचा का खुलापन कम करने के लिए मोज़े और पूरे जूते पहनें।
खुली त्वचा पर मच्छर निरोधकों का उपयोग करें
अपने आस-पास साफ सफाई रखें
खुली जगहों पर पानी जमा न होने दें।
इस मौसम में अगर बुखार हुआ है तो डेंगू का भी टेस्ट जरूर करा लें।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में बालू खुदाई के दौरान मिली मां दुर्गा की प्राचीन मूर्ति