BNP लीडर बोले- भारत हमें नुकसान पहुंचा सकता है
ढाका, एजेंसियां। BNP यानी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने मार्च निकाला। BNP के जॉइंट सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने कहा, ‘भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी, क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं।’
हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू विरोधी भावनाएं बढ़ीं:
बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाओं को बल मिला है। BNP से जुड़े कई नेता और कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े है।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश सरकार शेख हसीना की वापसी के लिए इंटरपोल से मदद मेंगेगी