सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर
नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET UG रिजल्ट् विवाद में एक और याचिका आज सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है।
इसमें सभी 23.3 लाख स्टू डेंट्स की OMR शीट के दोबारा चेकिंग करने और नई रैंकिंग जारी करने की मांग की गई है।
याचिका में ये भी मांग है कि इस मामले की पूरी जांच सुप्रीम कोर्ट के पैनल द्वारा मॉनिटर की जाए। उधर 20 छात्रों के ग्रुप ने भी याचिका लगाकर दोबारा एग्जॉम कराने की मांग की है।
इससे पहले केंद्र ने 1563 स्टूडेंट का ग्रेस मार्क हटा दिया था। उनको दोबारा एग्जॉम देने को कहा था।
इसे भी पढ़ें
NEET परीक्षा के पेपर हुए थे लीक, आरोपी ने कहा- हमें हू-ब-हू पेपर मिला था