नई दिल्ली,एजेंसियां: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने गई स्वाति मालीवाल से कथिततौर पर बदसलूकी और मारपीट किया गया।
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के केस मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से पूछताछ कर सकती हैं।
अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से पूछताछ करने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की टीम आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर नहीं जाएगी।
इससे पहले आज पूछताछ होने की सूचना होने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सीएम केजरीवाल के घर पहुंचने लगे।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस को यह उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से पूछताछ में सच्चाई सामने आ सकती है।
इसे भी पढ़ें