Cyber crime:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स का डेटा लीक कर OTP और CVV चुराने का काम किया था। यह गिरोह दिल्ली के काकरोला और उत्तम नगर से सक्रिय था। इस ऑपरेशन के तहत कुल 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मास्टरमाइंड्स, कॉल सेंटर कर्मचारियों से लेकर सिम सप्लायर और ट्रैवल एजेंट शामिल हैं।
गिरोह के मास्टरमाइंड्स
गिरोह के मास्टरमाइंड्स अंकित राठी, वसीम, और विशाल भारद्वाज थे। यह साइबर क्राइम गिरोह SBI के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से डेटा लीक करता था और उसके बाद फर्जी कस्टमर केयर कॉल के जरिए OTP और CVV प्राप्त करता था। फिर, इनको प्रयोग कर ई-गिफ्ट कार्ड्स खरीदे जाते थे, जिन्हें ट्रैवल एजेंटों को बेचा जाता था और बदले में कैश या क्रिप्टोकरेंसी प्राप्त की जाती थी। जांच में यह सामने आया कि इस गिरोह ने अब तक करीब 2.6 करोड़ रुपये का चूना ग्राहकों को लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के सभी प्रमुख खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरोह की जांच की शुरुआत
इस गिरोह की जांच की शुरुआत 2019 में हुई थी, जब टेलीपरफॉर्मेंस, गुरुग्राम के कर्मचारियों द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स का डेटा लीक किया जा रहा था। यह कंपनी कई बड़े बैंकों के डेटा को संभालती है, और इसके कर्मचारियों की मिलीभगत से यह डेटा चोरी हो रहा था, जिससे पूरे वित्तीय सिस्टम को बड़ा खतरा पैदा हो गया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है और इससे साइबर क्राइम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Cyber crime : दुमका में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, संपत्ति होगी जब्त