अब रिलायंस को बेचने के लिए ₹1 करोड़ मांगे
नई दिल्ली, एजेंसियां। डिज्नी+हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर से पहले ही दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार का डोमेन खरीद लिया था। अब लड़के ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया है।
इसमें उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से £93,345 (करीब 1 करोड़ रुपए) की डिमांड रखी है। ताकि वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई के लिए फंड जुटा सके। पैसे न होने की वजह से ही वह दाखिला नहीं ले पाया है।
जियो ने क्या जवाब दिया:
जियो ने डेवलपर के डिमांड खारिज करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस पर डेवलपर ने जवाब दिया, ‘मैने जब 2023 में ये डोमेन खरीदा था, तब जियो-हॉटस्टार का वजूद भी नहीं था, हो सकता है मैं कानूनी लड़ाई हार जाऊं।
अगर कोई मुझे कानूनी मदद मुहैया करवा सके तो मैं उसका आभारी रहूंगा।’ इसी साल फरवरी में डिज्नी+हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर का ऐलान हुआ था, जो नवंबर तक पूरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें