रांची : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 बार रांची आ चुके हैं। पहली बार वे रांची के बरियातू रोड स्थित विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने और दूसरी बार वर्ष 2010 में रांची कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी हॉल में आयोजित सूचना अधिकार के सोशल ऑडिट कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।
अरविंद केजरीवाल पहली बार 2006 में जब आये तो वरिष्ठ पत्रकार डॉ विष्णु राजगढ़िया के घर पहले पहुंचे।
इस दौरान डॉ राजगढ़िया सर ने पत्रकार शक्ति पांडेय का उनसे परिचय कराया और बताया कि इस बार शक्ति को नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की तरफ से प्रभात खबर के लिए राईट टू इनफार्मेशन विषय पर मीडिया फ़ेलोशिप मिली है।
इसके बाद उन्होंने शक्ति पांडेय को बधाई देते हुए हमेशा लिंक में रहने को कहा। शक्ति पांडेय ही वहां से उन्हें अपने “”बजाज कब”” स्कूटर में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले गये थे।
दूसरी बार विकास भारती के कार्यक्रम में जब वह आये, वहां झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार भी आये थे।
उन्होंने मंच पर ही अरविन्द केजरीवाल से कहा – आपका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। यह सुनकर अरविन्द मुस्कुरा रहे थे।
इसे भी पढ़ें
विश्व आर्थिक मंच: युवा वैश्विक नेता श्रेणी में पांच भारतीयों में भूमि पेडनेकर भी शामिल