नई दिल्ली, एजेंसियां। विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट ने इस्तीफा दे दिया है।
थिएरी डेलापोर्ट की जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
थिएरी डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। अब वे वर्कप्लेस के बाहर अपने पेशन को फॉलो करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कंपनी से रिजाइन किया है।
थिएरी को चार साल पहले विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था।
श्रीनिवास पल्लिया विप्रो में तीन दशक से ज्यादा समय से हैं। विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी हैं। विप्रो ने कहा कि थिएरी का 31 मई 2024 को कंपनी में आखिरी दिन रहेगा।
IT कंपनी विप्रो ने 12 जनवरी को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% की गिरावट के साथ ₹2,700.6 करोड़ रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में प्रॉफिट 3,065 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ें
मजबूत होती भारतीय अर्थव्यवस्था, थम गया गिरता रूपया, फारेन एर्सचेंज बढ़ा