घाटशिला। खड़गपुर और घाटशिला के बीच सेना के विमान की दुर्घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय गंभीर है। इस हादसे की जांच के आदेश दिये गये हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ान के बाद वायु सेना का हॉक विमान खड़गपुर के सुखनीबासा दियासा गांव में अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
विमान का हिस्सा बंगाल-झारखंड बॉर्डर के निकट एक खेत में जा गिरा। हालांकि उस समय खेत में कोई भी मौजूद नहीं था। दोनों पायलटों ने इंजेक्शन सीट से जान बचाई।
दोनों खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त विमान को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे अचानक जोरदार आवाज हुई और प्लेन खेत में जा गिरा।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक हॉक ट्रेनर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
ये हादसा भी हुआ
बताते चलें कि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को भी गलत टारगेट पर बम गिरने से बिजली टावर टूट गया था।
झाड़ग्राम के चामटीडांगा इलाके में अभ्यास के दौरान गलत टारगेट पर बम गिराने से बिजली के हाइटेंशन टावर से तार टूट गया था और खेत में बड़ा गड्ढा हो गया था।
इसे भी पढ़ें