मुंबई, एजेंसियां। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए अच्छी खबर है। दीपिका पादुकोण ने 6 दिन पहले ही अपनी बेटी को जन्म दिया है।
वहीं, अब फाइनली वो वक्त आ गया है जब रणवीर सिंह अपनी बेटी का घर पर भी ग्रैंड वेलकम करें।
ऐसे में रणवीर-दीपिका के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज दीपिका को 6 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
एक्ट्रेस अपनी बेटी को लेकर घर के लिए रवाना हो चुकी हैं। तेज बारिश के बीच वो बेटी को घर लेकर जा रही हैं।
गाड़ी में नहीं दिखी दीपिका की बेटी की झलक
अब एक्ट्रेस के डिस्चार्ज की खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चले कि एक्ट्रेस को पूरी सिक्योरिटी के साथ घर ले जाया जा रहा है। एक साथ 3 गाड़ियां निकली हैं, अब इनमें से किस कार में दीपिका और उनकी बेटी है, उसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
फिलहाल फैंस तो बस यही सुनकर खुश हैं कि दीपिका अपनी बेटी के साथ घर जा रही हैं। अब घर पर उतरते हुए वो अपनी बेटी के साथ स्पॉट होती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
इसे भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने मां बनते ही अपने इंस्टाग्राम के बायो में किया बदलाव?