Operation Sindoor:
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने बताया, ‘हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।’
उन्होंने 55 मिनट के भाषण में कहा कि हमारा मकसद आतंकी ठिकाने तबाह करना था और सेनाओं ने अपना लक्ष्य हासिल किया। हमने पाकिस्तान से सीजफायर दबाव में नहीं किया।
भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ ने कहा- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है। कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुमे, यह बेमानी है।
दहशतगर्द घुसे कैसेः कांग्रेस
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा, ‘हम सवाल पूछेंगे, देशहित में देश जानना चाहती है कि पांच दहशतगर्द कैसे घुसे। उनका क्या मकसद था। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था। पूछना चाहता हूं, क्यों नहीं था। होना चाहिए। हमारा मकसद जमीन लेना नहीं था। क्यों नहीं था। पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे।
बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामाः
इससे पहले विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) मुद्दे पर हंगामा किया। सदन को तीन बार स्थगित किया गया था। दोपहर 2:05 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो पाई।
इसे भी पढ़ें
Lok Sabha: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर तीखी बहस