नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में 2% का इजाफा किया है। अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने DA 3% बढ़ाया था।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 7 साल में सबसे कम:
आमतौर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% से 4% के बीच होती है, लेकिन इस बार बढ़ोतरी सिर्फ़ 2% है। ये पिछले सात सालों में सबसे कम है। वहीं सरकार आम तौर पर होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले बढ़ोतरी की घोषणा करती है। इस बार घोषणा होली के बाद की गई।
1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगाः
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ATM विड्रॉल फीस बढ़ाने का ऐलान किया। 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। अभी बैंक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपए चार्ज करते हैं। अब 23 रुपए चार्ज करेंगे।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता