BAN vs AFG:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 3-0 वनडे सीरीज हार सिर्फ एक मैच की हार नहीं, बल्कि टीम और देश के लिए आत्ममंथन का समय बन गई है। मेहदी हसन मिराज की कप्तानी में उतरी टीम को पहले वनडे में पांच विकेट, दूसरे में 81 रन और तीसरे में 200 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। यह अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की अब तक की सबसे शर्मनाक वनडे सीरीज मानी जा रही है।
खिलाड़ियों पर हमला और तनावपूर्ण स्वागत
सीरीज हार के बाद जब टीम देश लौटी, तो खिलाड़ियों का स्वागत तालियों के बजाय हूटिंग और गुस्से भरे नारों से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी पड़ी।
मोहम्मद नईम का भावुक संदेश
बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा “हम सिर्फ मैदान में खेलने नहीं उतरते, बल्कि अपने सीने पर देश का नाम लेकर उतरते हैं। हर रन, हर बॉल, हर सांस में हम लाल-हरे झंडे को गर्व दिलाने की कोशिश करते हैं। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हमारे वाहनों पर हमला दिल तोड़ने वाला है।
हम इंसान हैं, गलती हो सकती है, लेकिन देश के लिए मेहनत में कभी कमी नहीं की। आलोचना से डर नहीं लगता, पर नफरत से दर्द होता है।” नईम ने अपने संदेश का अंत ‘नफरत नहीं, प्यार दो’ से किया और सभी से अपील की कि चाहे जीत हो या हार, लाल-हरा झंडा गर्व का प्रतीक है, गुस्से का नहीं। उन्होंने कहा, “हम फिर लड़ेंगे, फिर उठेंगे… देश के लिए, आप सभी के लिए, और इस झंडे के लिए।”
अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत
यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस जीत ने अफगानिस्तान टीम का मनोबल बढ़ाया है और उनकी 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूती दी है। साथ ही यह एशियाई क्रिकेट में अफगानिस्तान की बढ़ती ताकत का संकेत भी है।
इसे भी पढ़ें