छत्तीसगढ़ ,एजेंसियां। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने SIभर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब नीचे बताई तारीख तक पंजीकरण कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “आवेदन पत्र में सुधार 26 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 27 दिसंबर, 2024 को रात 11:59 बजे के बीच किए जा सकेंगे। 28 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 29 दिसंबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक भुगतान करके सुधार किए जा सकेंगे।”
प्रारंभ में, आवेदन विंडो 23 अक्तूबर, 2024 से 21 नवंबर, 2024 तक निर्धारित की गई थी। भर्ती अभियान का उद्देश्य पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर के 341 पदों को भरना है।
एकमुश्त छूट को मंजूरी
बोर्ड ने बताया कि शासन के हाल ही में जारी पत्र दिनांक 10 दिसंबर 2024 के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम 2021 के नियम 83 एवं (ख) के अंतर्गत एकमुश्त छूट स्वीकृत की गई है।
इसे भी पढ़ें
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से रायपुर ले गई छत्तीसगढ़ पुलिस