लेबनान बॉर्डर के पास पहुंचे इजराइली टैंक
बेरूत, एजेंसियां। 27 सितंबर को इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी बरामद हुई है।
इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला हेडक्वार्टर पर हमला किया था, नसरल्लाह यहीं मौजूद था। उधर, इजराइल ने लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं।
लेबनानी प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती के मुताबिक, लगातार हो रहे इजराइली हमलों की वजह से करीब 10 लाख लोग बेघर हुए हैं।
इजराइल को महीनों से पता थी नसरल्लाह की लोकेशन:
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइल को कई महीने पहले से नसरल्लाह की लोकेशन पता थी। इजराइली को डर था कि नसरल्लाह कुछ दिनों में किसी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट हो जाएगा।
इसलिए 27 सितंबर को बेरूत में 8 लड़ाकू विमानों भेजे और हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2 हजार पाउंड के 15 बम गिराए। इस ऑपरेशन को ‘न्यू ऑर्डर’ नाम दिया गया था।
इसे भी पढ़ें
इजराइल ने हिजबुल्लाह को दिया एक और झटका [Israel gave another blow to Hezbollah]