गिरिडीह, एजेंसियां। सिमरिया दौड़ा स्वास्थ्य केंद्र के निकट झाड़ी से बुधवार की सुबह एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेटलापीठ निवासी छोटू दास (33 वर्षीय) के रूप में की गयी है।
छोटू दास के शरीर पर कई निशान पाये गये हैं। हमलावरों ने उसके पेट, सीने, गाल सहित पूरे शरीर पर चाकू से हमले किये हैं।
सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
लूट का विरोध करने पर बेरहमी से हत्या करने की आशंका
छोटू दास के भाई पप्पू दास ने बताया कि छोटू बेंगाबाद थाना अंतर्गत पतरोड़ीह गांव में अपने ससुराल में रहता था। वह सोमवार को अपनी पत्नी को हेटलपीठ छोड़कर अपने ससुराल चला गया था। मंगलवार की शाम को अपने घर लौट रहा था।
आशंका जतायी जा रही है कि घर वापसी के समय लूट की मंशा से अपराधियों ने उसे रोका होगा। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी होगी।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा।
इसे भी पढ़ें