रांची : रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर स्थित छाता टुंगरी में सड़क के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव के पास से एक बाइक भी मिला है।
मंगलवार देर रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी।
युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त के लिए डॉग और एफएसएल टीम की मदद ले रही है।
घटना के बाद से आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इलाके में सही से गश्ती नहीं करती है, जिसका नतीजा क्षेत्र में अपराध की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस ने कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया