नई दिल्ली, एजेंसियां। दूरदर्शन के चैनल DD किसान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो एंकर लॉन्च किए हैं। इनके नाम हैं AI कृषि और AI भूमि।
यह AI एंकर किसान मंडियों की लेटेस्ट कीमतें, मौसम अपडेट और कृषि में किए गए लेटेस्ट रिसर्च से जुड़ी जानकारी प्रसारित करेंगे।
ये AI एंकर 50 भाषाओं में बोल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ये प्रयोग कुछ निजी चैनलों ने किया है।
झारखंड-बिहार में पहली बार आइडीटीवी इंद्रधनुष ने लांच किया एआइ इंद्रा
सबसे पहले आज तक ने एआइ एंकर लांच किया। इसके बाद झारखंड-बिहार में पहली बार आइडीटीवी इंद्रधनुष ने एआइ इंद्रा को लांच किया।
इसके बाद एक ओड़िया चैनल ने यह प्रयोग किया। अब साउथ इंडिया के कुछ निजी चैनल एआइ एंकर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें