DC of Hazaribagh:
हजारीबाग। हजारीबाग के डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को चौपारण स्थित एक कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया और बिक्री से संबंधित प्रक्रियाओं की गहनता से जांच की गई।
MRP से अधिक दर न बिके शराबः
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि शराब की बिक्री केवल अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर ही की जानी चाहिए। किसी भी हालत में निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलना न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनी रूप से दंडनीय भी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए दुकान के बाहर स्पष्ट रूप से MRP सूची लगाई जाये।
ग्राहक को बिल देः
डीसी ने दुकानदारों को यह भी निर्देशि दिया कि हर बिक्री के बाद ग्राहक को बिल देना अनिवार्य है, ताकि कीमतों में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से उपभोक्ता सुरक्षित बच सकें।
नियमित निरीक्षण का निर्देशः
निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी शराब दुकानों की नियमित जांच हो, ताकि उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा की जा सके और अनियमितताओं एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें
Liquor shops: झारखंड में शराब दुकानों की नई बंदोबस्ती शुरू, ई-लॉटरी से होगा आवंटन