रांची : कोर्ट कंपाउंड नमाज गाह में शनिवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नमाजगाह के अध्यक्ष अजहर खान पप्पू, सचिव कयूम अहमद, शाह फैसल, आफताब आलम, शमीम अख्तर, शाहिद हुसैन, मोहम्मद राजन, नदीम अहमद, रिंकू खान, अधिवक्ता मुमताज खान, अधिवक्ता हुमायूं रशीदी, जया खान, वली साहब, परवेज अहमद, सोनू, सोहेल, रियाज अहमद समेत सैकड़ों की संख्या में रोजेदार उपस्थित हुए।
मगरिब की अजान एम एस वली ने दी। जिसे सुनकर रोजेदारों ने इफ्तार किया। कार्यक्रम में देश-दुनिया और राज्य की खुशहाली, तरक्की और आपसी भाईचारगी, हिंदू मुस्लिम एकता की दुआ मांगी गई।
आयोजन में शाह फैसल परवेज आलम, मोहम्मद शमीम, तौहीद आलम, अली हसन, असलम, सुलतान खान,अली रजा, सैयद शाहिद हुसैन, नदीमुद्दीन, सरफराज खान, समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त कराया: ठाकुर