नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को राम नवमी की बधाई दी है।
वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें भगवान राम और हनुमान दिखाई दे रहे हैं।
पोस्टर के नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि भगवान राम के दिव्य आशीर्वाद से आप आनंद और समृद्धि से परिपूर्ण हों।
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं।
राम नवमी के दिन डेविड वार्नर के इस पोस्ट को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट देखने के बाद एक फैन ने तो वार्नर का नाम ही बदल दिया।
फैन ने पोस्ट के नीचे लिखा- वार्नर आईपीएल में खेलकर बिलकुल ही भारतीय हो गए हैं, इनका नाम डेविड वार्नर से बदलकर देवेंद्र वर्मा रख देना चाहिए।
बता दें कि वार्नर पहले भी भारतीय त्योहारों पर फैंस को इसी अंदाज में बधाई देते रहे हैं और फैंस भी इसे देखकर उत्साहित रहते हैं।
इसे भी पढ़ें