Danish arrested from Ranchi:
रांची। रांची के इस्लाम नगर के तबरक लॉज से पकड़ा गया दानिश अपने ग्रुप का हेड है। यह ग्रुप सोशल मीडिया के जरिए सीधे पाकिस्तान से जुड़ा था। दानिश के पास से भारी मात्रा में IED विस्फोटक बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं। यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है। पुलिस बीते बुधवार को ही दानिश को रांची से गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई है। दिल्ली में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही टेरर मॉड्यूल के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है। आतंकियों के पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को शक है कि ये सामान हथियार और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं। गिरफ्तार पांच आतंकियों में दो दिल्ली से और एक-एक मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची से है। इनकी गिरफ्तारी के लिए चार से पांच राज्यों में छापे मारे गए और लगभग आठ संदिग्धों से पूछताछ की गई।
Danish arrested from Ranchi: सोशल मीडिया के जरिए पाक आकाओं के संपर्क में थेः
आरोपी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे। ग्रुप का हेड अशरफ दानिश भारत से इस मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहा था। वह एन्क्रिप्टेड और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी लोगों से संपर्क में था।
Danish arrested from Ranchi: सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की फिराक में थेः
पुलिस के मुताबिक यह ग्रुप यहां सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की फिराक में था। संदिग्ध आतंकी सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपने नेटवर्क में भर्ती करने के लिए करते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रुप सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से कई ऑनलाइन ग्रुप भी चलाता था।
Danish arrested from Ranchi: दानिश के पास से मिले विस्फोटकः
स्पेशल सेल ने ग्रुप हेड दानिश के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे रसायन, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें
Naxalite IED blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दो घायल