CUET UG 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और हजारों छात्र अब एडमिशन को लेकर चिंतित हैं, खासकर वे जिनका स्कोर अपेक्षा से कम आया है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो कम स्कोर वाले छात्रों को भी अच्छे कोर्सों में दाखिला देती हैं। इन संस्थानों का मकसद सभी छात्रों को समान अवसर देना और उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाना है।
उदाहरण के तौर पर
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी (अयोध्या) में BA, BSc, BCom जैसे कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया सरल है, फीस कम है और कट-ऑफ भी तुलनात्मक रूप से कम रहता है। इसी तरह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (जौनपुर) में आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सेस में सीटें जल्दी नहीं भरतीं, जिससे कम स्कोर वाले छात्रों को भी मौका मिलता है।
बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी (आगरा) में भी कट-ऑफ अपेक्षाकृत कम रहता है और वहां का पढ़ाई का माहौल सकारात्मक है। वहीं, गोरखपुर यूनिवर्सिटी (डीडीयू) में कम प्रतियोगिता के कारण सामान्य कोर्सों में एडमिशन की संभावना अधिक रहती है।
इसके अलावा, तेजपुर यूनिवर्सिटी (असम), मणिपुर यूनिवर्सिटी और पांडिचेरी यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान साइंस, आर्ट्स और मैनेजमेंट कोर्सेस में कम स्कोर पर भी दाखिला देते हैं। इन यूनिवर्सिटीज़ में प्रतिस्पर्धा अपेक्षाकृत कम होती है और शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक होती है।
इसलिए अगर आपका CUET स्कोर अपेक्षा से कम है, तो निराश होने की बजाय इन विकल्पों पर ध्यान दें और समय रहते आवेदन करें। सही योजना और जानकारी के साथ आप अब भी अच्छी यूनिवर्सिटी में दाखिला पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें