CUET UG 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी 2 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी है, जिससे यह संकेत मिला है कि अब परीक्षा में शामिल करीब 13 लाख छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।
CUET UG 2025:रिपोर्ट्स के अनुसार,
रिपोर्ट्स के अनुसार, NTA आज देर शाम या 3 जुलाई की सुबह तक परिणाम घोषित कर सकता है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस वर्ष परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच भारत के 388 और विदेश के 24 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 37 विषयों की परीक्षा कराई गई, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 63 थी। परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों में हुई और हर विषय के लिए समय को घटाकर 60 मिनट कर दिया गया था।
CUET UG 2025:स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा शामिल?
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, लिंग, विषय कोड, प्राप्त अंक, क्वालिफाइंग स्टेटस और आवेदन किया गया प्रोग्राम जैसी जानकारियां शामिल होंगी। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्साह और बेचैनी दोनों देखी जा रही है।
CUET UG 2025:इस साल क्या रहा नया बदलाव?
रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपने स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगी, जिसके आधार पर छात्रों को UG कोर्सों में प्रवेश मिलेगा। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही नजर बनाए रखें और किसी भी भ्रामक जानकारी से बचें। इस बार परीक्षा को सरल, तेज और केंद्रित बनाने के लिए कई अहम बदलाव किए गए, जिससे छात्रों को कम समय में बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिला। अब सबकी नजरें केवल रिजल्ट जारी होने पर टिकी हैं।
इसे भी पढ़ें
DU Admission 2025: CUET UG स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, जानें कब शुरु होगा एडमिशन