नई दिल्ली,एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें। अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
परीक्षा की तारीखें
CUET PG 2025 परीक्षाएं 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित की जा रही हैं। शेष परीक्षाएं 23 से 30 मार्च और 1 अप्रैल को होंगी। NTA ने बताया है कि 26 से 30 मार्च और 1 अप्रैल 2025 के लिए एडमिट कार्ड अब उपलब्ध हैं। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों को जारी किया गया है जो पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdeskcuetpg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
UPSC IFoS मेंस का एडमिट कार्ड जारी, 24 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच परीक्षा