नई दिल्ली, एजेंसियां। यूजी में नामांकन के लिए सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।
अब उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई तक किया जाएगा।
सीयूईटी परीक्षा एनटीए की ओर से 13 भाषाओं में आयोजित होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स भाग लेकर यूजी लेवल के कोर्स में एडमिशन ले सकें।
इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
इसके अलावा राज्यों में सभी विश्वविद्यालय भी अलग-अलग अपने स्तर पर सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेंगे।
इसे भी पढ़ें
ग्रेजुएशन में एडमिशन अब नहीं आसान, CUET में भी काउंसिलिंग से गुजरना होगा