नई दिल्ली : IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। वह जल्द ही चोट से उबरने के लिए श्रीलंका वापस लौटेंगे।
सीएसके ने रविवार को मीडिया से इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स पाथिराना के जल्द ठीक होने की कामना करती है।
पाथिराना ने सीएसके के लिए अंतिम मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था। जिसमें सीएसके 78 रन से जीती थी। इस मैच में उन्होंने दो ओवर डाले थे जिसमें ऐडन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन का विकेट शामिल है।
बता दें कि पाथिराना ने अबतक आईपीएल के इस सीजन में छह मैच खेलकर 13 विकेट चटकाए हैं।
सीएसके के स्टार गेंदबाज है पथिराना
आईपीएल 2024 से पाथिराना का बाहर होना सीएसके के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि इससे टीम की गेंदबाजी पर गहरा असर पड़ेगा।
पथिराना सीएसके के लिए देथ ओवर्स में गेंदबाजी करते है, सीएसके के लिए उनका विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा। बता दें कि तेज गेंदबाज आल राउंडर दीपक चाहर पहले से ही जख्मी हैं।
पंजाब किंग्स के साथ मैच में लगी हल्की चोट के कारण वे भी खेल से बाहर हैं। इसके अलावा सीएसके के श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा भी कम से दो और मैच में नहीं खेल पाएंगे।
अमेरिका में अगले महीने होने वाले T20 विश्व कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनके श्रीलंका जाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें