धर्मशाला,एजेंसियां: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से धूल चटा दिया।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सबसे अधिक रन रविन्द्र जडेजा ने 26 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्के जड़कर 43 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंदों में 4 चौका और 1 छक्का मारकर 32 रन, डैरिल मिचेल ने 19 गेंदों में 4 चौका और 1 छक्का मारकर 30 रन, मोईन और शार्दुल ठाकुर ने 17-17 रन बनाएं, मिशेल जोसेफ सेंटनर- 11 रन, अजिण्क्य रहाणे-9 रन और रिचर्ड ग्लीसन ने 2 रन बना सकें, तो वहीं शिवम दूबे खाता भी खोल न पाएं।
चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया और पंजाब किंग्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया।
पंजाब किंग्स की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकें और ये मैच 28 रन से हार गए।
पंजाब किंग्स की टीम की ओर से सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के जड़कर 30 रन, शशांक सिंह- 17 रन, हरप्रीत बरार- 17 रन, राहुल चाहर-16 रन, हर्षल पटेल-12, कगिसो रबाडा-11, बेयरस्टो और सैम कुरेन 7-7 रन और आशुतोष शर्मा 3 रन बना सकें।
इस मैच में रविन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें