Shravani Mela:
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के तीसरे सोमवार को बाबा नगरी देवघर भक्ति और आस्था के सैलाब में डूबा है। यहां आधी रात से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। अहले सुबह 4:06 बजे मंदिर के पट खुलते ही लाखों शिवभक्तों के लिए जलार्पण का सिलसिला शुरू हो गया।
पूरा रास्ता कांवरियों से भराः
बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर का पूरा रास्ता कांवरियों से भरा है। हर तरफ गेरुआ रंग ही नजर आ रहा है। मंदिर परिसर का पूरा रास्ता भक्तों से लेकर कुमैठा तक की पूरी रूटलाइन शिवभक्तों के बोल बम और ‘बाबा एक सहारा’ के जयघोष से गूंज रहा है। हर जगह कांवरियों का जत्था कतारबद्ध होकर धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है और वे निरंतर आगे बढ़ते हुए बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने को आतुर दिख रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
प्रशासन द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाओं के बीच कांवरिया बेहतर रूप से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
इसे भी पढ़ें