पहले किया पीछा फिर घेर कर उतार दिया मौत के घाट
सीतामढ़ी,एजेंसियां। बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक खौफनाक घटना घटी है। यहां के बेखौफ अपराधियों ने सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी।
घटना बुधवार के रात की है। यह घटना उस समय घटी जब मुखिया अपने चार पहिए वाहन से कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर से सीतामढ़ी शहर स्थित अपने घर आ रहे थे। इस दौरान रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में उनके वाहन को घेर लिया और वाहन का शीशा तोड़ कर एक-एक कर उन पर पांच गोलियां दागी।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है। वहीं, घटना के तुरंत बाद घायल मुखिया को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में मुखिया के समर्थक निजी नर्सिंग होम में जमा होने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें
बिहार में वायुसेना का चॉपर पानी में गिरा, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने गया था