Murder in Kolkata:
कोलकाता, एजेंसियां। कृष्णानगर में NEET की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा ईशिता मलिक को घर में अकेला पाकर आरोपी देबराज सिंह ने गोली मार दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण निजी विवाद और हाल ही में हुए ब्रेकअप से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान ईशिता का पूर्व प्रेमी देबराज सिंह के रूप में की है, जो फिलहाल फरार है।
कब हुई घटना ?
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जब छात्रा घर पर अकेली थी। गोली लगते ही ईशिता गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक जांच जारी है।
TMC महासचिव कुणाल घोष ने कहा
TMC महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस को चाहिए कि इस तरह के सामाजिक अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करे।इस घटना ने इलाके में गहरा रोष और चिंता पैदा कर दी है। पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
