Shocking murder case:
नासिक, एजेंसियां। मानवता को झकझोर देने वाला मामला महाराष्ट्र के नासिक शहर से सामने आया है। यहां एक 58 वर्षीय बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने जाकर अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस से कहा “मैं बोर हो गया था, इसलिए मां को मार डाला, अब मुझे गिरफ्तार करो।”
क्या है मामला
यह घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरविंद मुरलीधर पाटिल ने मंगलवार रात अपनी मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे नासिक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची, तो वहां यशोदाबाई का शव मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि वारदात के समय घर में मां-बेटे के अलावा कोई और नहीं था।
आरोपी की मानसिक स्थिति
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से बीमार है। बताया गया है कि उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी उसकी मानसिक हालत से परेशान होकर उसे छोड़कर चली गई। वह लंबे समय से अपनी बुजुर्ग मां के साथ ही रह रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कहा कि वह “बोरियत और तनाव” के कारण यह कदम उठाया। फिलहाल आरोपी की मानसिक स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना ने पूरे नासिक शहर को स्तब्ध कर दिया है लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे कोई बेटा अपनी ही मां के साथ इतना निर्मम व्यवहार कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
Murder case: 32 साल पुराने हत्या मामले में सभी आरोपी बरी, जज ने अभियोजन की खामियों पर जताई हैरानी

