Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का गैंगस्टर अमित पंडित अमेरिका में गिरफ्तार, जल्द ही लाया जाएगा भारत

2 Min Read

Lawrence Bishnoi:

जयपुर, एजेंसियां। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका लगा है। गैंग का अहम सदस्य अमित पंडित अमेरिका में पकड़ लिया गया है। ADG क्राइम दिनेश एमएन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित पंडित को जल्द ही भारत लाया जाएगा। इस गिरफ्तारी से विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुंचने का रास्ता भी आसान हो सकता है।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टरों में से एक हैं, जिनके खिलाफ अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और हथियार तस्करी जैसी कई गंभीर घटनाओं में मामला दर्ज है। उनका नेटवर्क राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक फैला हुआ है। 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उनका नाम आया था। इसके अलावा साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी उनका हाथ माना गया। वर्तमान में लॉरेंस गुजरात के सबरमती जेल में बंद हैं और वहीं से अपने गैंग को नियंत्रित करते हैं।

कौन है रोहित गोदारा?

रोहित गोदारा, जिसका असली नाम रोहित राठौड़ है, भी गैंगस्टर हैं। पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले रोहित ने बाद में लॉरेंस बिश्नोई का भरोसेमंद साथी बनकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। वह फिलहाल फरार हैं और विदेश में हैं। NIA उन्हें वांटेड घोषित कर चुकी है। रोहित का गैंग जबरन वसूली, हत्या और ड्रग तस्करी जैसी गतिविधियों में सक्रिय है।

गैंगस्टर अमित पंडित की गिरफ्तारी से दोनों गैंगस्टरों के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने अलर्ट मोड कर दिया है और गैंग की सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब यह देखना होगा कि अमित पंडित की वापसी भारत में लॉरेंस और रोहित की योजनाओं पर किस हद तक असर डालती है।

इसे भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार 

Share This Article
Exit mobile version