ED raids Donkey Root case: डंकी रूट केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 3 राज्यों में 13 ठिकानों पर छापेमारी

Anjali Kumari
2 Min Read

ED raids Donkey Root case

नई दिल्ली, एजेंसियां। अवैध इमिग्रेशन से जुड़े डंकी रूट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर जोनल ऑफिस की टीम ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कुल 13 रिहायशी और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान नकदी, सोना-चांदी और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दिल्ली में ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से बड़ी बरामदगी

ईडी को दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन, चैट रिकॉर्ड और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए, जिनसे डंकी रूट के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजने का नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि हरियाणा में सक्रिय एक बड़ा डंकी ऑपरेटर लोगों को मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजता था। बदले में वह पैसों की गारंटी के तौर पर लोगों की जमीन-जायदाद के कागजात अपने पास रखता था। अन्य ठिकानों से भी इस अवैध धंधे से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल सबूत मिले हैं।

फरवरी में 330 भारतीयों की वापसी के बाद तेज हुई जांच

ईडी की यह जांच फरवरी 2025 में उस समय तेज हुई, जब करीब 330 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से सैन्य विमान के जरिए भारत वापस भेजा गया था। जांच एजेंसी के अनुसार, इन लोगों को एक जटिल और बहुस्तरीय नेटवर्क के जरिए डंकी रूट से अमेरिका पहुंचाया गया था।

हवाला और विदेशी हैंडलर भी जांच के घेरे में

ईडी का कहना है कि इस नेटवर्क में ट्रैवल एजेंट, बिचौलिए, डंकर, विदेशी हैंडलर और हवाला ऑपरेटर शामिल थे। एजेंसी पहले ही 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर चुकी है। मामले में आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article