Dilip Kumar released: चलती कार में 2 घंटे तक रेप, वीडियो बनाया, 261 गवाह, फिर बरी हुए सुपरस्टार दिलीप

2 Min Read

Dilip Kumar released:

कोच्चि, एजेंसियां। ‘मैं फिल्म का प्रोमो शूट करने जा रही थी। तभी 5 लोगों ने मेरी कार रोकी और जबरदस्ती अंदर बैठ गए। चलती कार में मुझे छूने लगे। मेरे कपड़े खोल दिये और मेरे साथ दो घंटे तक दरींदगी की। फिर मेरा वीडियो भी बनाया। ये सब करीब 2 घंटे तक चलता रहा। इसके बाद वो मुझे एक डायरेक्टर के घर छोड़कर चले गए।’

मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस हैं देवकीः

17 फरवरी 2017 को हुई इस घटना की शिकायत मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस देवकी ने दर्ज कराई थी। आरोप इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर दिलीप पर लगा था। दिलीप को अरेस्ट किया गया, लेकिन महज दो महीने में उसे बेल मिल गई। मामले की जांच की गई और अप्रैल 2017 में पहली चार्जशीट दायर की गई।

9 साल बाद बरी हो गये दिलीपः

अब करीब 9 साल बाद केरल के एर्नाकुलम सेशन कोर्ट ने एक्टर दिलीप को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। बरी होने के बाद दिलीप ने कहा कि ये साजिश तब शुरू हुई जब उनकी पूर्व पत्नी मंजू वारियर ने ‘क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी’ की बात उठाई। 8 नवंबर को कोर्ट ने मुख्य आरोपी ‘पल्सर सुनी’ सहित छह लोगों को आपराधिक साजिश, अपहरण, हमले और गैंगरेप के आरोपों में दोषी ठहराया है।

261 गवाहों के बयान दर्ज हुएः

ट्रायल में 261 गवाहों ने बयान दर्ज कराए। कोर्ट में 109 दिनों तक बहस चली। दिलीप के खिलाफ बयान देने वाले ज्यादातर गवाह बाद में पलट गए। अब 12 दिसंबर को कोर्ट सजा का ऐलान करेगा।

मलयालम फिल्मों की 30 एक्ट्रेस के साथ हो चुका रेपः

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के ऐसे ही मामलों की जांच के लिए जुलाई 2017 में हेमा कमेटी बनाई गई थी। अगस्त 2024 में इसकी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें देवकी की ही तरह 30 एक्ट्रेस और आर्टिस्ट ने अपने बुरे अनुभव दर्ज कराए थे।

Share This Article
Exit mobile version