Former DIG Shivendra Priyadarshi
पटना, एजेंसियां। बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व डीआईजी शिवेंद्र प्रियदर्शी की 1.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में पटना में दो फ्लैट, बैंक बैलेंस, सोने-चांदी के गहने, फिक्स्ड डिपॉजिट, केवीपी-एनएससी और म्यूचुअल फंड निवेश शामिल हैं। उन पर पद का दुरुपयोग कर अपने और अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने इस मामले की जांच फरवरी 2017 में शुरू की थी। मई 2017 में एफआईआर दर्ज की गई और बाद में चार्जशीट दायर हुई, जिसके आधार पर ईडी ने आगे की कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि 1993 से 2017 के बीच सासाराम, बेनीपुर, गोपालगंज, सिवान और पटना में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान उन्होंने अपनी वैधानिक आय से कई गुना अधिक संपत्ति जमा की।
ईडी के अनुसार
ईडी का कहना है कि बड़ी रकम सीधे परिवार के बैंक खातों में भेजी गई, जबकि कुछ पैसे रिश्तेदारों के खातों के जरिए घुमाकर डाले गए और कई आय को गिफ्ट दिखाया गया। एजेंसी ने उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत केस दर्ज किया है। ईडी ने संकेत दिया है कि जांच जारी है और आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।

