Rape-murder in UP:
उत्तर प्रदेश, एजेंसियां। यूपी पुलिस ने बच्ची से बलात्कार और बाद में उसकी हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पूरा मामला मोहम्मदाबाद का है। एक नाबालिग बच्ची अपनी बुआ के घर गर्मियों की छुटी में आई थी। इस दौरान आरोपी बच्ची को लालच देकर अपने साथ ले गया। दूसरे दिन बच्ची की लाश मैनपुरी जनपद के भोगांव कोतवाली में नदी किनारे मिली थी।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें बनाई थी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा।बता दें कि पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आरोपी का नाम मनु बताया जा रहा है।
क्या है मामला:
27 जून को बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने CCTV की जांच की तो पाया कि एक व्यक्ति बच्ची को अपने साथ लेकर कहीं जा रहा है। पुलिस जांच कर रही थी तभी 28 जून को मैनपुरी जनपद के कोतवाली भोगांव में नदी किनारे बच्ची की लाश मिली। इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया।
आरोपी मनु की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मनु घायल हो गया। इलाज के दौरान आरोपी ने जिला अस्पताल डॉक्टर राममनोहर लोहिया में दम तोड़ दिया।
आरोपी निकला साइको किलर:
बता दें कि 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी मनु के बारे में पुलिस का दावा है कि वो साइको किलर था। पुलिस को शक हैं कि उसने इससे पहले भी कई लड़कियों का अपहरण कर रेप किया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए SP आरती सिंह ने बताया कि आरोपी मनु स्वभाव से साइको किस्म का था जो कि छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। बताते चलें कि आरोपी मनु का पहले भी कई आपराधिक मामले सामने आयें हैं।
इसे भी पढ़ें
रिश्ता शर्मसार, बहू ने वीडियो बनाकर बलात्कारी ससुर को भिजवाया जेल
