Crime:
लाहौर, एजेंसियां। आतंकी सरगना हाफिज सईद के साथ लश्कर ए तैयबा की नींव रखने वाले कुख्यात आतंकी आमिर हमजा के लाहौर स्थित आवास में घायल होने की खबर आ रही है। उसका इलाज लाहौर के ही एक अस्पताल में चलने की खबर है। सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि आमिर हमजा पर हमला हुआ है और उसको गोली मारी गई है, लेकिन अब तक की जांच में यह खबर झूठी साबित हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उस पर कोई हमला नहीं, बल्कि उसे घर में ही चोट लगी है।
Crime: कट्टर आतंकी और उग्रपंथी प्रचारक है आमिरः
आमिर हमजा एक कट्टर आतंकी और उग्रपंथी प्रचारक है, जिसने 1990 के दशक में हाफिज सईद के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन की नींव रखी थी। यह वही संगठन है जो भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है, जिनमें मुंबई 26/11 हमला भी शामिल है।
Crime: लश्कर का फंडिंग भी देखता हैः
हमजा लश्कर के लिए प्रचार, भर्ती और फंडिंग का काम देखता रहा है। वह लश्कर के लिए नफरत फैलाने वाले भाषण देता रहा है और आतंकी हमलों को धार्मिक जिहाद का नाम देकर मासूमों को भड़काने की कोशिश करता रहा है।
Crime: अमेरिका ने घोषित किया आतंकीः
संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, हमजा लश्कर की केंद्रीय कमेटी का हिस्सा रहा है और उसने भारत में आतंक फैलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ को संगठित किया है।
इसे भी पढ़ें