Crime:
बर्लिन, एजेंसियां। जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 18 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने 39 वर्षीय आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास सतर्क रहने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Crime: महिला ने अकेले ही वारदात को दिया अंजामः
बता दें कि यह हमला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के बीच हुआ, जब एक हाई-स्पीड आईसीई ट्रेन वहां खड़ी थी। माना जा रहा है कि उसने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े शहर हैम्बर्ग के डाउनटाउन में स्थित ये स्टेशन स्थानीय, क्षेत्रीय और लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक मुख्य सेंटर है।
इसे भी पढ़ें