Crime in UP:
जौनपुर, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित नेवादा अंडरपास के पास एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान ‘लालजी बिल्डिंग वर्क्स’ के मालिक गुड्डू कुमार, उनके पिता लालजी, और छोटे भाई यादवीर के रूप में की गई है।
Crime in UP: जांच में जुटी पुलिस, सभी पहलुओं की गहनता से जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जौनपुर पुलिस के अनुसार, हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से दिया गया है और हमले की क्रूरता यह दर्शाती है कि यह पूर्व नियोजित हो सकता है। पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की गहन जांच कर रहे हैं, इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और पुरानी रंजिश को हत्या के पीछे संभावित कारणों के रूप में देखा जा रहा है।
Crime in UP: फॉरेंसिक टीम सक्रिय, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट से हत्या के तरीके और समय का खुलासा होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, हत्या देर रात की गई प्रतीत होती है। इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए कई जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस आसपास के लोगों और मृतकों के परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके।
इसे भी पढ़ें
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ सारनाथ में बनेगा 104 करोड़ की लगात से एलिवेटेड रोड