Credit card payment: क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर जीएसटी रिटर्न तक ,जानिए क्या-क्या बदला है 1 जुलाई से [From credit card payment to GST return, know what all has changed from July 1]

0
19

Credit card payment:

नई दिल्ली, एजेंसियां। 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा। इन नियमों में क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, पैन कार्ड आवेदन, LPG सिलेंडर की कीमतें, UPI चार्जबैक प्रक्रिया, रेलवे रिजर्वेशन चार्ट, जीएसटी रिटर्न और जेट फ्यूल की कीमतें शामिल हैं।

Credit card payment: क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का नया तरीका

अब सभी क्रेडिट कार्डधारकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिल चुकाना होगा। इससे CRED, BillDesk जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे।

Credit card payment: नए पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना जरूरी कर दिया गया है। पहले अन्य दस्तावेजों से भी यह बनता था।

Credit card payment: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता

दिल्ली में सिलेंडर ₹58.5, कोलकाता ₹57, मुंबई ₹58 और चेन्नई में ₹57.5 सस्ता हुआ है।

Credit card payment: UPI चार्जबैक नियम बदला

अब बैंक बिना NPCI की मंजूरी के चार्जबैक क्लेम को दोबारा प्रोसेस कर सकेंगे, जिससे ग्राहकों को जल्दी रिफंड मिलेगा।

Credit card payment: ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले

पहले यह चार घंटे पहले बनता था। अब आठ घंटे पहले बन जाएगा, जिससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को मदद मिलेगी।

Credit card payment: GST रिटर्न में बदलाव

अब GSTR-3B फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा। साथ ही तीन साल पुराने रिटर्न भी फाइल नहीं होंगे।

Credit card payment: जेट फ्यूल महंगा, हवाई किराया बढ़ने की आशंका

दिल्ली में कीमत ₹89,344.05 प्रति किलोलीटर हो गई है, जो 7.55% अधिक है। ये बदलाव आर्थिक रूप से आपके बजट पर असर डाल सकते हैं, खासकर यात्राओं और बिल भुगतान में।

इसे भी पढ़ें

मोदी सरकार का बड़ा कदम: छोटे कारोबारियों के लिए ₹5 लाख क्रेडिट कार्ड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here